रविवार, 5 अप्रैल 2015

फिल्म एक नजर में : फास्ट एंड 'फ्यूरियस 7


एक्शन और रेसिंग के शौकिनो की मनपसन्द श्रृंखला ‘फास्ट एंड 'फ्यूरियस’ की सातवी कड़ी
 इस हफ्ते प्रदर्शित हुई ,
जिसने भारत में पहले ही दिन ‘नौ करोड़ ‘ के लगभग की कमाई करके साबित कर दिया के इस सीरिज ने दिन ब दिन अपने दर्शको के दिल में मजबूत पकड बनाई है ! ( इसका एक कारण ‘पॉल वाकर की दुखद मृत्यु भी है )
वैसे इस श्रृंखला की पहली तीन फिल्मे काफी सराही गई थी ,किन्तु चौथे भाग से फिल्म अपनी गति खोती नजर आई और छठे भाग में दुबारा खोयी हुयी गति प्राप्त की ! उतार चढाव लगे रहे ,
कहानी वही से शुरू हुयी है जहा से फास्ट एंड 'फ्यूरियस 6 खत्म हुयी थी , ऑवेन शॉ के बुरी तरह से घायल होने के बाद उसका भाई ‘डेकार्ड शॉ ‘ ( जेसन स्टेथम ) तिलमिलाया हुवा है !
और वह भाई की दुर्गति के जिम्मेदार ‘डोमिनिक ‘( विन डीजल ) एंड पार्टी के पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है ,
और वह उनकी टीम के एक सदस्य ‘हान ‘को मार देता है !
इन सबसे बेखबर अपने सारे बुरे कामो को छोड़ चुके ‘डोमिनिक , उसकी बहन ‘मिया ‘ ( जोर्डाना ) 
 उसका पति ‘ब्रायन ‘( पॉल वाकर ) अपनी जिन्दगी में मग्न है , तो वही ‘डोमिनिक ‘ अपनी पत्नी ‘लेट्टी ‘
 ( मिशेल रोड्रिग्ज ) जिसकी याददाश्त खो चुकी है ,को बीती जिन्दगी याद दिलाने की कोशिश में है !
लेकिन उनकी शांत जिन्दगी शांत नहीं रहती और कुछ समझने से पहले ही ,
उनकी जिन्दगी में तूफ़ान बनकर ‘डेकार्ड शॉ’ आता है और सब तहस नहस कर देता है , 
डेकार्ड से हुयी मुठभेड़ में ‘होब्बस ‘ ( डाईविन जोनसन ) घायल हो जाता है ,
जिसके बाद उसके निशाने पर डोमिनिक एंड पार्टी है , 
उसके ताबडतोब हमलो के चलते ‘डोमिनिक ‘ एवं ‘ब्रायन ‘ दोबारा टीम को इकट्ठा करते है और
 ‘डेकार्ड’ की तलाश में जापान पहुँचते है जहा
ख़ुफ़िया अधिकारी ‘फ्रैंक ‘ उससे मिलता है ,जो डोमिनिक को डेकार्ड को पकड़ने में मदद की पेशकश करता है
 जिसके बदले डोमिनिक को उनकी एक हैकर ‘रैम्सी ‘को आतंकी संगठन से छुड़ाना है !
 रैम्सी को छुड़ाना इतना आसान नहीं है , 
बेहद जोखिमभरे मिशन के के दौरान उसकी मुलाक़ात दुबारा डेकार्ड से होती है और उसकी टीम मुश्किल में पड़ जाती है ,
किन्तु वह रैम्सी को छुडवा लेता है ! 
लेकिन उनकी मुसीबते बढ़ जाती है जब डेकार्ड और रैम्सी को कैद करनेवाले आतंकी संगठन के हाथ मिल जाते है ,
अब दोनों का दुश्मन एक ही है ‘डोमिनिक ‘ और डोमिनिक को न सिर्फ इनसे रैम्सी को बचाना है 
बल्कि उसे डेकार्ड से बदला भी लेना है ,
फिर क्या होता है यह फिल्म में ही देखे तो अच्छा है ! फिल्म की कहानी नाम के मुताबिक़ ही फास्ट रही है ,
कही भी धीमी नहीं हो पाती , इस श्रृंखला की छह सीरिज देखने के बाद दर्शक गाडियों के
 हैरतंगेज स्टंट्स एवं कारनामो का इतना आदि हो चूका है के वह जब यह सोचने लगता है के इस हैरतंगेज स्टंट के
 बाद कोई और स्टंट उसे हैरत में नहीं डाल सकता के तभी एक और नए रोमांच की पराकाष्ठा तक ले जानेवाले दृश्य
 उसे अपनी सोच बदलने पर मजबूर कर देता है !
रैम्सी को छुड़ाने वाला सिक्वेंस लगभग आधे घंटे का है ,और इन पलो में दर्शक अपनी पलके झपकाना भी भूल जाएगा , 
जब पॉल खाई में गिरती हुयी बस से छलांग लगाता है तब दर्शको की चीखे निकल जाती है ,
दुबई में फिल्माए गए तीन बिल्डिंग्स से कार को निकालनेवाले दृश्य तो रोमांच की पराकाष्ठ ही पार कर देते है !
यहाँ यह बताना जरुरी है के फिल्म को यदि तर्क की कसौटी पर परखना शुरू करेंगे तो आप इसका मजा नहीं ले पायेंगे ! 
छठे भाग में अंत में नजर आये ‘जेसन ‘ इस फिल्म में सबपर भारी पड़े है ,
एक शातिर और पागल शिकारी के रूप में जब भी वो सामने आये है रोमांच बढाने में कामयाब रहे है !
डाईविन जोनसन के साथ उनकी शुरुवाती मुठभेड़ शानदार है , इस फिल्म में डाईविन को बहुत कम फूटेज मिली है ! 
पॉल और विन डीजल हमेशा की तरह शानदार रहे है , 
पॉल की मृत्यु के कारण उनके भाई को लेकर बचे हुए दृश्यों की शूटिंग की गई जो पॉल की तरह ही दीखते है ! 
यह फर्क अंतिम दृश्य में साफ झलकता है जब डोमिनिक ब्रायन को अंतिम बार विदा करता है ,
कुल मिला कर एक्शन प्रेमियों को यह फिल्म पसंद न आने की कोई वजह नहीं है !
चूँकि फिल्म एक्शन और रेसिंग पर बेस्ड है तो इस हिसाब से इस श्रेणी की फिल्मो की नजर से देखे तो कोई कमी नहीं है !
 रेटिंग भी इसी हिसाब से है ,
चार स्टार
देवेन पाण्डेय

सम्पर्क करे ( Contact us )

नाम

ईमेल *

संदेश *